राष्ट्रपति पुतिन दे रहे ये खास ऑफर, मिलेगी 100 गुना सैलरी और देश की नागरिकता

रूस और यूक्रेन के बीच करीब 2 सालों से युद्ध जारी है.

इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग लाखों लोगों की जान चली गई है. इसके बावजूद किसी भी तरह से युद्ध के रुकने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेशी नागरिकों के लिए एक ऑफर की घोषणा की है.

पुतिन ने एक आदेश जारी कर यूक्रेन में रूस के लिए लड़ने वाले विदेशी नागरिकों और उनके परिवार के लिए रूसी नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति दे दी.

इसके अलावा नागरिकता हासिल करने वालों को 100 गुना सैलरी देने का भी वादा किया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेशानुसार जिन लोगों ने मॉस्को के विशेष सैन्य अभियान के दौरान अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.

यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान रूस अपनी तरफ से दुश्मन देश के खिलाफ लड़ने वाले विदेशियों की संख्या नहीं बताता है. 

हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने क्यूबा के लोगों पर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें क्यूबा के लोगों को 100 गुना ज्यादा सैलरी देने की बात शामिल थी.

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के अब तक 3 लाख 15 हजार सैनिक मारे गए हैं और घायल हुए हैं.