तो गाजा को लेकर इजरायल का ये है प्लान, नहीं रहेगा...
युद्धक्षेत्र बने गाजा को लेकर इजरायल ने प्लान तैयार कर लिया है. खबर है कि इजरायल ने यहां शासन करने की योजना से इनकार किया है.
साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि युद्ध के बाद यहां हमास का शासन भी नहीं रहेगा. उन्होंने संकेत दिए हैं कि क्षेत्र में फिलिस्तीनी ही प्रभारी बनेंगे.
बीते साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष जारी है.
इजरायल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने प्लान के बारे में जानकारी दी है कि इस प्लेन के तहत 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए लोगों को रिहा जाने तक इजरायल क्षेत्र में कार्रवाई जारी रखेगा.
साथ ही उन्होंने बताया है कि हमास को सैन्य और शासन स्तर पर खत्म करने तक युद्ध जारी रहेगा. वह बेंजामिन नेतन्याहू के वॉर कैबिनेट को भी इसे सौपेंगे.
योजना में कहा गया कि एक नया चरण शुरू होगा, जिसमें गाजा पर हमास का नियंत्रण नहीं होगा और वह इजरायल के नागरिकों के लिए जोखिम नहीं बनेगा.
खास बात ये है कि योजना के तहत इजरायल इस क्षेत्र में अपने गतिविधियां जारी रखने के अधिकारिक को भी सुरक्षित रखेगा, लेकिन युद्ध के बाद गाजा पट्टी में कोई भी इजरायली नागरिक नहीं होगा.
इजरायल के रक्षा मंत्री के प्लान के अनुसाल, गाजा के रहवासी फिलिस्तीनी हैं. ऐसे में फिलिस्तीनी निकाय ही प्रभारी होंगी.
यहां एक शर्त भी होगी कि इजरायल के खिलाफ कोई भी दुश्मनी की कार्रवाई नहीं की जाएगी या इजरायल के लिए जोखिम नहीं होगा.