Google Chrome लाया बेहतरीन फीचर, अब नहीं होगी आपकी जासूसी

Google क्रोम ब्राउजर का लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

क्रोम के जरिए कई वेबसाइट्स यूजर्स का डाटा तक हड़प लेती हैं.

अब गूगल क्रोम में एक नया फीचर आया है जो थर्ड-पार्टी कुकीज को डिसेबल करता है.

ये कुकीज छोटी फाइल्स होती हैं जो आपके डिवाइस में स्टोर होती हैं. ये एनालिटिक डेटा कलेक्ट करती हैं.

ये कुकीज ही ऑनलाइन एड्स को पर्सनलाइज करती हैं और ब्राउजिंग को मॉनिटर भी करती हैं.

शुरुआत में गूगल क्रोम ब्राउजर का ये फीचर 1 प्रतिशत ग्लोबल यूजर्स यानी करीब 30 मिलियन लोगों के लिए उपलब्ध होगा.

गूगल का यह बदलाव फिलहाल  टेस्टिंग स्टेज में है बाद में सभी के लिए रोलआउट होगा.

हालांकि कुछ एवर्टाइजर का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप उन्हें नुकसान होगा, क्योंकि गूगल क्रोम दुनिया का सबसे पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर है.