उत्तर कोरिया ने इस देश पर की भारी बमबारी, क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध?
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरियाई प्रायद्वीप में जंग की स्थिति बनती दिख रही है.
एक बार फिर से दोनों देशों में तकरार देखने को मिली है, जहां उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास 200 से ज्यादा गोले दागे हैं.
गोले उत्तरी सीमा रेखा के उत्तर में गिरे, जो दोनों कोरियाई देशों के बीच वास्तविक समुद्री सीमा है. हालांकि, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
दक्षिण कोरिया की सेना के ज्वाइंट चीफ्स ने कहा है कि बफर जोन में बमबारी कर उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच साल 2018 में किए गए समझौते का उल्लंघन किया है.
आपको बता दें कि, पिछले कुछ घंटे में दोनों देशों के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के इस अभ्यास को उकसाने वाला बताया.
उत्तर कोरिया ने अपनी रक्षा क्षमता मजबूत करने के लिए तोप से गोले दागने का अभ्यास किया. यह कदम नए हथियारों की जांच के तहत उठाया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया येओंगप्योंग द्वीप पर समुद्री हमला करने वाला है, जल्द लोगों को वहां से निकाल दिया जाए.
दरअसल, पिछले 77 सालों में उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच हमेशा दुश्मनी की कार्रवाइयां चलती रही हैं.
दूसरे विश्व युद्ध के बाद जब कोरिया को जापान के नियंत्रण से अलग कराया गया तो ये अमेरिका और सोवियत संघ के सियासी दांवपेंच के बीच फंस गया.
इसी के चलते 1948 में ये दो देशों में टूटा. 1950 में इन दोनों के बीच भयंकर युद्ध हुआ लेकिन उसके बाद भी कटुता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही.