जानिए कौन हैं Indian Navy के मार्कोस कमांडो, जो खतरनाक ऑपरेशंस को देते हैं अंजाम
आखिर ये मार्कोस कमांडो क्या हैं? ये कौन सी फोर्स है? कैसे काम करती है? इसकी स्थापना कब हुई...
...तो इस जैसे तमाम सवालों का जवाब हम आपको देंगे.
सेना की मरीन कमांडो इकाई को मार्कोस के नाम से जाना जाता है. जिसका आधिकारिक नाम मरीन कमांडो फोर्स (MCF) है.
यह भारतीय नौसेना की एक स्पेशल फोर्स यूनिट है. मूल रूप से मार्कोस को भारतीय समुद्री विशेष बल कहा जाता था. बाद में इसका शॉर्ट नेम 'मार्कोस' रखा गया.
स्पेशल फोर्स यूनिट मार्कोस की स्थापना फरवरी 1987 में हुई थी. मार्कोस सभी प्रकार के वातावरण में काम करने में सक्षम हैं.
समुद्र में, हवा में और जमीन पर. ये सभी जगह दुश्मन के लिए घातक साबित होते हैं.
इस यूनिट ने धीरे-धीरे अनुभव और व्यावसायिकता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल कर ली है. मार्कोस नियमित रूप से झेलम नदी और वूलर झील में ऑपरेट करते हैं.
मार्कोस जम्मू और कश्मीर में विशेष जलीय और आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हैं.
कुछ मार्कोस इकाइयां सशस्त्र बल विशेष अभियान प्रभाग का एक हिस्सा हैं.