Aditya L-1: अंतरिक्ष में ISRO ने रचा एक और क्रीतिमान
सूर्य के अध्यन करने वाले मिशन Aditya L1 अंतिम कक्षा में पहुंचा
ISRO ने आदित्य एल 1 को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर अंतिम गंतव्य कक्षा में स्थापित किया
Aditya L1 सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंज प्वाइंट 1’ के पास एक प्रभामंडल कक्षा में पहुंचा
‘लैग्रेंज प्वाइंट 1’ से भी करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है सू्र्य
‘एल1 प्वाइंट’ के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में उपग्रह से सूर्य को लगातार देखा जा सकता है
इसरो की कामयाबी पर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा- भारत को एक और शानदार कामयाबी मिली
आदित्य एल 1 उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पिछले वर्ष 2 सितंबर को प्रक्षेपित किया गया था