जॉब के दौरान मिलने वाली छुट्टियों के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप...

अगर आप किसी ऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर में काम करते हैं तो आपको जॉब के दौरान मिलने वाली तमाम छुट्टियों के बारे में भी जानकारी होगी.

जॉब के दौरान Casual Leave-CL, Medical Leave, Earned Leave, Maternity Leave वगैरह कई तरह की छुट्टियां मिलती हैं.

इनमें से Earned Leave वो छुट्टी होती है, जो आप लगातार काम करने के बदले अर्जित करते हैं.

सिक और कैजुअल लीव्स एक कैलेंडर ईयर में यूज़ न की जाएं तो लैप्स हो जाती हैं, लेकिन अर्न्ड लीव को कैरी फॉरवर्ड करा सकते हैं.

इसके अलावा आप ईएल को एन्‍कैश भी करवा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं लीव एन्‍कैशमेंट से जुड़ी जरूरी बातें.

लीव एन्‍कैशमेंट नौकरी के दौरान या नौकरी छोड़ने पर किया जाएगा. हालांकि, ये सब कुछ कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से‍ तय होता है.

आमतौर पर लीव एन्‍कैशमेंट आपकी Basic Salary के हिसाब से किया जाता है. आमतौर पर इसके लिए एक फॉर्मूला इस्‍तेमाल किया जाता है.

लेकिन कुछ कंपनियों में एन्‍कैशमेंट का फॉर्मूला अलग भी हो सकता है. ध्‍यान रहे कि टर्मिनेशन यानी जॉब से निकाले जाने की स्थिति में कर्मचारी अपनी छुट्टियां कैश नहीं करा सकता.

लेकिन कुछ कंपनियों में एन्‍कैशमेंट का फॉर्मूला अलग भी हो सकता है. ध्‍यान रहे कि टर्मिनेशन यानी जॉब से निकाले जाने की स्थिति में कर्मचारी अपनी छुट्टियां कैश नहीं करा सकता.