Ayodhya: भगवान श्रीराम के लिए ससुराल से आए 5000 उपहार, जानें सीताजी के मायके वालों ने क्या-क्या भेजा?

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं.

इस बीच श्रीराम की ससुराल मिथिला यानी कि जनकपुर से अयोध्या में राम लला के लिए 5000 उपहार पहुंचाए गए हैं

इन 5000 उपहारों में श्रीराम के लिए भेजे गए वस्त्र, फल, मेवा, पकवान, चांदी के खड़ाऊं एवं जेवरात शामिल हैं

500 लोग 36 गाड़ियों से 4 जनवरी को मिथिला के जनकपुर से 450 किलोमीटर दूर अयोध्या के लिए रवाना हुए थे

जानकी मंदिर के महंत रामतपेश्वर दास ने उपहारों को अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को उपहार सौंपा

जनकपुर से आए लोगों ने करीब 2 हजार उपहार अयोध्या के बाकी मंदिरों में विराजमान देवताओं के लिए समर्पित किए

करीब 3 हजार उपहार की टोकरियों को कारसेवकपुरम में रखा गया है..इन्हें जनकपुर से लोग लेकर आए.

अयोध्या के महंत गिरीश पति त्रिपाठी बोले- ऐसे मौके पर ससुराल पक्ष से भेंट आना स्मरणीय है. हम माता जानकी के भाइयों का स्वागत करते हैं

इससे पहले नेपाल की 16 नदियों का पवित्र जल राम लला के अभिषेक के लिए अयोध्या लाया चुका है, जो अब पवित्र यज्ञ शाला में हैं