ऐसा ग्रह जहां होती है कांच की बारिश, तूफान से भी तेज चलती हैं हवाएं
हमारा ब्रह्मांड किसी रहस्य से कम नहीं है, इसमें लाखों- अरबों तारे और ग्रह हैं, जो दिन-रात बनते और खत्म होते रहते हैं.
बहुत से रहस्यों से भरे इस युनिवर्ष में कई ग्रह ऐसे हैं जिन्हें लेकर हर कोई हैरान हो जाता है.
कोई ग्रह विशाल गैस के बादलों से बना हुआ है तो कोई हीरे से किसी ग्रह पर हमेशा तेज हवायें चलती हैं तो कहीं पर कभी ना दिन होता है और ना रात.
आज हम एक ऐसे ही ग्रह की बात करने वाले हैं जिसे लेकर विज्ञान जगत में तहलका मचा हुआ है.
यह अनोखा ग्रह आपको नर्क की याद दिलवा देगा, इस ग्रह का नाम है HD 189733b, जो हमारी धरती से 63 प्रकाश वर्ष दूर है.
जिसका मतलब यह है कि अगर कोई प्रकाश की गति से धरती से चले तो उसे इस ग्रह पर पहुंचने में 63 साल लग जायेंगे.
इस ग्रह पर हवाओं की रफ्तार 5 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.
इस ग्रह पर कांच की बारिश का रहस्य है सिलिका से बना Atmosphere.
सिलिका एक कांच जैसा ही पदार्थ होता है. इस ग्रह के Atmosphere में इसी सिलिका के बादल बनते हैं और जब ये बरसते हैं तो ये सिलिका ठंडा होकर कांच की शक्ल में गिरता है.