सिर पर सोने की चरण पादुका रख 8 हजार KM की दूरी तय करने निकला ये रामभक्त

22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा और भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

मंदिर उद्घाटन से पहले पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है. हर तरफ सिर्फ श्री राम के किस्से कहानियों की चर्चा हो रही है.

इसी बीच हैदराबाद के 64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास शास्त्री उद्घाटन में शामिल होने के लिए पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं.

चल्ला श्रीनिवास सोने से बने खड़ाऊ को सिर पर रखकर 20 जुलाई 2023 को रामेश्वर से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी.

इस दौरान चल्ला करीब 8 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. सोने की खड़ाऊ की कीमत 65 लाख रुपये है.

बता दें कि चल्ला शास्त्री भगवान राम के वनवास को दर्शाते हुए पदयात्रा कर रहे हैं. वह अयोध्या-रामेश्वरम रूट के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे.

चल्ला शास्त्री इससे पहले चांदी की 5 ईंटे भी मंदिर को दान कर चुके हैं

अयोध्या पहुंचने के बाद चल्ला शास्त्री भगवान राम के लिए ला रहे खड़ाऊ को सीएम योगी को सौंपेंगे.

चल्ला शास्त्री ने बताया कि उनके पिता ने अयोध्या में कारसेवा में हिस्सा लिया था. वह हनुमान जी के बड़े भक्त थे. उनकी इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने.

उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए शास्त्री ऐसा कर रहे हैं.