क्या है 15X15X15 फार्मूला, जिससे तेजी से लोग बनते हैं करोड़पति

हर इंसान का सपना होता है कि वो अपनी कमाई से छोटी-मोटी बचत करते हुए इसे ऐसी जगह पर निवेश करे, जहां पर भविष्य में मोटा फंड इकठ्ठा हो सके. 

अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है. 

दरअसल, यहां हम एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है. 

अगर आफ 30 साल के हैं और 45 की उम्र तक मिलेनियर्स कैटेगरी में शामिल होना चाहते हैं, तो फिर 15X15X15 फॉर्मूले को अप्लाई कर ये सपना पूरा कर सकते हैं.

अगर आप 30 साल की उम्र में भी निवेश को लेकर गंभीर हैं, तो फिर करोड़पति बनने का सपना बहुत कठिन नहीं है, जरूरत है तो बस एक प्लानिंग की.  

30 साल के पेशवर को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 साल काम करने और अपनी कमाई से बचत करने की जरूरत होगी. 

45 साल की उम्र में खाते में 1 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जोड़ने के लिए जिस खास फॉर्मूले का यूज करना होगा, वो है 15x15x15 नियम यानी (15*15*15 Formula). 

आप इसके तहत निवेश करते हुए 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं और इससे बिजनेस शुरू करने से लेकर घर-गाड़ी खरीदने समेत सभी खर्च बिना किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कर सकते हैं. 

आज के समय में आप बचत और उसे निवेश कर मोटा फंड इकठ्ठा करने के टिप्स लेने के लिए किसी फाइनेंशियल एडवाइजर के पास जाएं, तो वो भी को सबसे पहले म्यूचुअल फंड में SIP की सलाह देते हैं.