Stock Market: इस हफ्ते इन फैक्टर्स पर रहेगी बाजार की नजर...
पिछले सप्ताह बाजार में तेजी देखने को मिली थी. बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था.
इस हफ्ते कई फैक्टर्स बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस के तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से तय होगी.
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ''घरेलू मोर्चे पर सभी की निगाह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी.
बाजार भागीदार डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखेंगे.'
उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को होगी.
सनी अग्रवाल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. यह शेयर बाजार को दिशा देने का एक बड़ा कारक होगा.
सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि बाजार आगामी सप्ताह तिमाही नतीजों के सीजन से संकेत लेगा, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को टीसीएस और इंफोसिस के साथ होगी.