अंबाती रायडू ने क्यों छोड़ी पॉलिटिक्स
पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायडू किसी न किसी कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं.
अब अंबाती रायडू अपनी राजनीतिक जीवन के चलते चर्चा में हैं.
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद रायडू राजनीति में एंट्री की थी.
अंबाती रायडू ने कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी YSRCP जॉइन की थी.
पोलिटिकल पार्टी जॉइन करने के कुछ ही दिन बाद वो इससे अलग हो गए.
पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद रायडू ने राजनीति से अलग होने का कारण बताया है.
रायडू ने कहा कि वो UAE में होने वाली ILT20 लीग में मुंबई की ओर से खेलेंगे.
टूर्नामेंट नियमों के मुताबिक वो किसी पार्टी का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, इसलिए कुछ समय के लिए अलग हुए हैं.