पाकिस्तान ने चीन को क्यों दिया था कश्मीर का हिस्सा? 

22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर पर हमला कर कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था

पाकिस्तान द्वारा कब्जा करने वाले क्षेत्र को POK कहा जाता है

पाकिस्तान ने 1963 में एक समझौते के तहत POK का एक हिस्सा चीन के हवाले कर दिया

चीन को सौंपे जाने वाले क्षेत्र को अक्साई चीन कहा जाता है

भारत से अक्साई चीन की दूरी 1604 किलोमीटर है 

अक्साई चीन का कुल एरिया 5180 वर्ग किलोमीटर में फैला है

हालांकि भारत अभी अक्साई चीन के क्षेत्र को अवैध करार मानता है

भारत का कहना है कि चीन ने अक्साई चीन के 3800 वर्ग क्षेत्र पर कब्जा किया हुआ है

अक्साई चीन पर भारत और चीन के बीच अभी तक नहीं निकला है कोई हल