अब खराब हो जाएगी Maldives की हालत! India की इस कंपनी ने उठाया बड़ा कदम
मालदीव सरकार के मंत्रियों की ओर से पीएम मोदी और भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है.
भारत की तरफ से किए गए विरोध के बाद मालदीव की सरकार ने अपने 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है.
इसी बीच ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है.
EaseMyTrip के को- फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर निशांत पिट्टी ने भारत के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फ्लाइट्स की बुकिंग को सस्पेंड करने की घोषणा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अपने देश के साथ एकजुटता हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है.
इसके साथ ही EaseMyTrip ने लक्षद्वीप के लिए ऑनलाइन अभियान की शुरुआत कर दी है.
वहीं मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों को पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ही मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है.
राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से बताया कि भारत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीनों मंत्रियों पर कार्रवाई की गई है.