दूधिया रोशनी से राम मंदिर हुआ रोशन, पहली बार तस्वीरें आई सामने

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं.

यह तस्वीरें रात की हैं. इन तस्वीरों में राम मंदिर की छटा अलग दिख रही है.

इन तस्वीरों में निर्माणाधीन राम मंदिर की छत, बाहर लगी मूर्तियों की अलग ही खूबसूरती निखर कर आ रही है.

राम मंदिर परिसर में लगी मूर्ति की एक अन्य तस्वीर जो मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

यह तस्वीर राम मंदिर के मुख्य द्वार की तस्वीर है.

इन सबके अलावा बता दें श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं.

ये मूर्तियाँ राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं.

22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.