Lakshadweep की ये जगहें बना देंगी दीवाना, एडवेंचर की खोज में आते हैं सैलानी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा से इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जहां उन्होंने समुद्र के किनारे की ताजी हवा और स्नॉर्केलिंग को एंजॉय किया.

लक्षद्वीप आइलैंड्स पर हरियाली, समुद्र के किनारे, रिजॉर्ट्स, स्पॉर्ट्स एक्टिविटीज और वो सबकुछ है जो आपकी ट्रिप को सबसे अलग बना सकते हैं. 

यहां मिनिकॉय आयलैंड, कवरत्ती आयलैंड, अगत्ती आयलैंड, पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी और अमीनी बीच कुछ ऐसी ही जगहे हैं जहां घूमा जा सकता है.

यहां जानिए लक्षद्वीप की ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां घूमकर आपको भी मजा आएगा. 

कवरात्ती आयलैंड में आप कम से कम 2 दिनों के लिए रुक सकते हैं. बीच पर घूमना और शांति महसूस करने के लिए यह जगह अच्छी है. 

मिनिकॉय आयलैंड पर आप 2 दिनों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आकर साइटसीइंग के अलावा बोट राइड का मजा उठाया जा सकता है.

मरीन म्यूजियम में शार्क के स्केलेटन से लेकर अनेक मछलियां देखने को मिलेंगी. यहां एक से दो घंटे रुका जा सकता है. 

अगर आप काल्पेनी आयलैंड पर रुके हैं तो यहां से छोटी नाव लेकर पिट्टीबर्ड सैंक्चुरी  तक आ सकते हैं. 

स्कूबा डाइविंग के लिए लक्षद्वीप का अमीनी बीच खासा पॉपुलर है. इस बीच पर अलग-अलग एडवेंचर एक्टिविटीज की जा सकती हैं.