कैलिफोर्निया के रामभक्तों ने भेजा यह खास तोहफा, देखकर देंगे दुआएं

भारत के इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा. इस दिन श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.    

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर राम भक्त कोई ना कोई उपाय लेकर के अयोध्या पहुंच रहे हैं, 

ऐसे ही ठीक कैलिफोर्निया के भक्तों ने अयोध्या के लिए एम्बुलेंस दान दिया है. जिसे आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 

चंपत राय ने कहा इस मौके पर कहा कि, "संत के शिष्यों ने यहां आने वाले लोगों के लिए एम्बुलेंस और शव वाहन नगर निगम को समर्पित की है. 

आपको बता दें कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमानगढ़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

परिसर की निगरानी 25 सीसीटीवी कैमरों से हो रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की अब चेकिंग भी होने लगी है. 

पुरुष व महिला श्रद्धालुओं को अलग-अलग कतार में दर्शन कराया जा रहा है. हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर जांच के लिए आधुनिक मशीनें भी लगाई गई हैं. 

सिविल पुलिस के साथ पीएसी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ का सर्वाधिक दवाब सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में रहता है.