इजरायल की बमबारी से मचा हाहाकार, हिज्बुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर

इजरायल ने लेबनान में बड़ी एयरस्ट्राइक को अंजाम देते हुए हिज्बुल्लाह के एक टॉप कमांडर को मार गिराया है.

लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच पिछले तीन महीने से चली आ रही तनातनी के बीच इजरायल के हाथ यह बड़ी कामयाबी लगी है.

हिज्बुल्लाह ने खुद यह बात स्वीकार की है कि दक्षिणी लेबनान में उसका एक कमांडर इजरायली हमले में मारा गया है.

इजरायल की इस एयरस्ट्राइक के बाद पिछले तीन महीनों से चल रही इस जंग के और बढ़ने की चिंता बढ़ गई है.

इजरायल की एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह का जो कमांडर मारा गया है, उसका नाम विसाम हसन अल-तविल है. 

विसम ताविल हिज्बुल्ला के स्पेशल राडवान फोर्स का सदस्य था.

हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच जारी जंग में अब तक हिज्बुल्लाह के जितने भी कमांडर मारे गए हैं, ताविल उसमें सबसे प्रमुख है.

हालांकि, इस हमले पर अब तक इजरायल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

हाल ही में 3 जनवरी को बेरूत में इजरायल की एयस्ट्राइक में हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरूरी की मौत हो गई थी.