Lakshadweep के इस एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने में डरते हैं पायलट, देखें VIDEO
इन दिनों देश भर में लक्षद्वीप हर तरफ छाया हुआ है. जबसे पीएम मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा के बाद खुद सभी देशवासियों को लक्षद्वीप घूमने की सलाह दी है.
इसके बाद कई लोगों ने लक्षद्वीप की खूबसूरती को सराहा और इस जगह को छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव से अच्छी जगह करार दिया.
लक्षद्वीप में एक ही एयरपोर्ट है और वो इतना खतरनाक है कि कई बार पायलटों की भी सांसें अटक जाती हैं.
लक्षद्वीप का यह इकलौता एयरपोर्ट अगाती द्वीप पर स्थित है, जिसे अगाती एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है.
यह एयरपोर्ट 1204 मीटर लंबा और सिर्फ 30 मीटर चौड़ा है, जबकि चारों तरफ सिर्फ समुद्र का पानी ही है.
यही वजह है कि यहां प्लेन उतारने में या टेकऑफ करने में पायलटों की भी हालत खराब हो जाती है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें इस एयरपोर्ट पर प्लेन को लैंड होते दिखाया गया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसमान से इस एयरपोर्ट का नजारा कितना खूबसूरत दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे प्लेन किसी जन्नत में लैंड कर रहा है.
महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.5 मिलियन यानी 75 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 98 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.