क्या अमेरिका करेगा गाजा के राजा का फैसला? जानें USA का प्लान
इजरायल और हमास के बीच गाजा में चौथे महीने की लड़ाई शुरू हो चुकी है. गाजा में दूसरी बार युद्ध विराम की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के अनुसार इजरायली सेना हमास के पूर्ण खात्मे के लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रही है.
इजरायली सेना ने अब उत्तरी गाजा में लगभग जंग जीतने के बाद जल्द ही लड़ाई खत्म करने का संकेत दिया है.
मगर अब सवाल यह है कि गाजा में इजरायली सेना के जंग जीतने के बाद वहां अब किसका राज कायम होगा.
वैसे इजरायल अब गाजा को अपने कब्जे में लेना चाहता है, लेकिन अमेरिका उसके रास्ते में अंतरराष्ट्रीय नियमों की वजह से आड़े खड़ा है. अमेरिका ने इजरायल के अगले प्लान के लिए अभी से इजरायल को गुरुमंत्र दे दिया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल से कहा है कि वह गाजा के साथ युद्ध के बाद की योजनाओं के लिए नरमपंथी फिलस्तीनी नेताओं के साथ मिलकर काम करे.
हालांकि इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त फिलस्तीनी प्राधिकरण को गाजा पर शासन करने की अनुमति देने से अभी तक इनकार किया है.
गाजा में युद्ध के खात्मे के बाद इजरायल को क्या करना है, इसके लिए अमेरिका ने अभी से उसे सुझाव दे दिया है. अमेरिका ने कहा है कि गाजा में एक पुनर्गठित प्राधिकरण की वापसी होनी चाहिए.
मतलब साफ है कि अमेरिका नहीं चाहता कि गाजा पर इजरायल शासन करे.