इन शेयरों से कुछ हफ्तों में हो सकता है भारी मुनाफा
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, प्रवेश गौर का कहना है कि निफ्टी-50 को 21,800 के स्तर को पार करने में कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि नीचे की ओर से 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज, 21,450 पर तत्काल सपोर्ट है.
अगर निफ्टी इस रेंज से नीचे आता है, तो हमें थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है और इंडेक्स 21,000 की ओर बढ़ सकता है.
वेश गौर ने निवेशकों को 3 स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनपर दांव लगाकर बस कुछ हफ्तों में 16% तक की कमाई की जा सकती है.
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया स्टोक नें निवेश की सलाह है इसके लिए टारगेट प्राइस 3,744 रुपये पर लगाना चाहिए.
अंबर एंटरप्राइजेज पर दांव लगाने से निवेशकों को 10% का मुनाफा मिल सकता है.
फोनिक्स मिल्स की सलाह है कि आप इसके लिए टारगेट प्राइज 2,954 रुपये दिया गया है और स्टॉप लॉस 2,460 रुपये है इसमें दांव लगाने से निवेशकों को 12% का रिटर्न मिल सकता है.
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया में भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट प्राइस 444 रुपये है और स्टॉप लॉस 350 रुपये है. इसमें निवेशकों को शॉर्ट-टर्म में 16% का मुनाफा दे सकता है.
इस शेयर ने मजबूत वॉल्यूम के साथ ट्रायंगल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है जिसके बाद से ही इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है.