इस विमानन कंपनी के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, इस काम के बाद आएगा और उछाल

10 जनवरी यानी आज होगी स्पाइसजेट की अहम बैठक. इस बैठक में स्पाइसजेट अपने योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांग सकती है.

मीटिंग से पहले शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट के शेयरों में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली और शेयर 5.5 प्रतिशत तक चढ़ गया. 

इस मीटिंग के दौरान कंपनी 2250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए स्टेकहोल्डर्स से मंजूरी की मांग करेगी.

कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 5.5 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 65.60 रुपये के हाई पर पहुंच गया.

शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 69.20 रुपये है. सुबह 11 बजे स्पाइसजेट शेयर 65 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. स्पाइसजेट का मार्केट कैप वर्तमान में 4,441.35 करोड़ रुपये है. 

सितंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.53 प्रतिशत और पब्लिक की 43.47 प्रतिशत थी.

यह स्पाइसजेट की 39वीं सालाना आम बैठक है. अगर मीटिंग खत्म होने के बाद पॉजिटिव न्यूज सामने आती है तो शेयर में और उछाल आ सकता है.

हाल ही में स्पाइसजेट ने दिवालिया एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

जनवरी माह की शुरुआत में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि DGCA ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

इस कमी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी से अधिक संख्या में रूट्स का डायवर्जन करना पड़ा. दोनों कंपनियों को 14 जनवरी से पहले इस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है.