India की सबसे उम्रदराज बाघिन नहीं रही, साढ़े 19 साल रही जिंदा, देखें PHOTOS
बाघ को भारत में राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिला हुआ है..यानी यह National Animal of India है.
India में बाघों की संख्या हजारों में है..हालांकि इनकी तादाद उतनी नहीं बढ़ पा रही जितनी कि उम्मीद की जाती है
देश की सबसे उम्रदराज बाघिन माने जाने वाली ST-2 बाघिन की हाल में ही मौत हो गई है
ST-2 बाघिन राजस्थान के सरिस्का को आबाद करने वाली Mother Of Sariska कही जाती थी
ST-2 बाघिन 19 साल 6 महीने तक जिंदा रही
पूंछ में घाव होने के कारण 9 अगस्त 2022 को उसे एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया था
इस बाघिन को 4 जुलाई 2008 को रणथंभौर से सरिस्का शिफ्ट किया गया था
सरिस्का में काफी बाघ विचरते देखे गए हैं..माना जाता है कि इनमें से कई ST-2 बाघिन के बच्चे हैं