मालदीव के निलंबित मंत्रियों को क्या अब भी मिलेगी Salary?

प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने के बाद मालदीव के तीन मंत्रियों की उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है.

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव सरकार ने अपने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था. 

लेकिन अब खबर है कि इन दिनों मंत्रियों को भले ही अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है लेकिन उन्हें वेतन नियमित तौर पर मिलता रहेगा.

इन तीनों मंत्रियों मरियम शिउना, महजूम माजिद और मालशा शरफके सस्पेंशन को लेकर जानकारी मुहैया कराते हुए मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि इस मामले में तीनों मंत्रियों को सस्पेंड किया गया है.

लेकिन उन्हें सामान्य प्रक्रिया के तहत वेतन दिया जाता रहेगा. इस प्रक्रिया के तहत पूर्व में भी सस्पेंड किए गए मंत्रियों को वेतन दिया जाता रहा है.

इन मंत्रियों को सिर्फ इनके दैनिक कामकाज से दूर रखा गया है.

इन तीनों मंत्रियों की सोशल मीडिया पोस्ट के बारे मे पूछने पर खलील ने कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई.

बता दें कि इस मामले के तूल पकड़ने पर मालदीव सरकार ने तीनों आरोपी मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था.

बाद में भारत में मालदीव के राजूदत को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और इस मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी.