अयोध्या में होटल बुकिंग का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश!

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 

ऐसे में जाने के लिए यात्रियों की संख्‍या बढ़ती दिख रही है. जिसके कारण अचानक से वहां पर होटल के कमरों से लेकर फूड और किराये बढ़ गए है. 

अयोध्‍या में होटल के कमरों की कीमत अबतक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है. वहीं कुछ लग्‍जरी कमरों का किराया 1 लाख रुपये तक हो चुकी है. 

खास बात यह है कि इतना ज्‍यादा किराये में बढ़ोतरी होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. 

कंपनी के अनुसार, ‘पार्क इन बाय रेडिसन’ का अयोध्या स्थित 80 कमरे का होटल राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर और सीता की रसोई जैसे उल्लेखनीय स्थलों के पास स्थित है.

इस होटल के हर रूम को स्टोन से सजाया गया है. रूम का इंटीरियर आधुनिक और पारंपरिक तरीकों से तैयार किया गया है.

अनुमान पर गौर करें तो राम मंदिर के अभिषेक के दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. 

अब तक अयोध्या के होटल  पहले से ही भरे हुए हैं और जिन होटलों में इन तारीख के लिए कमरे उपलब्ध हैं, उनके किराये में काफी हाई हैं.