Ram Mandir Ayodhya: यहां के इत्र से महकेगा रामलला का दरबार, तैयार हुई खुशबू
Ram Mandir Ayodhya: यहां के इत्र से महकेगा रामलला का दरबार, तैयार हुई खुशबू
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इत्र भी इस्तेमाल किया जाएगा..इसके लिए भक्तों ने खास तरह का इत्र मंगवाया है.
यह इत्र कन्नौज से अयोध्या लाया जा रहा है
कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने रामलला को महकाने के लिये खास सुगंध वाला इत्र तैयार किया है.
आगामी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में पूजा के दौरान इस इत्र को मंदिर निर्माण न्यास को भेंट किया जाएगा.
कन्नौज में सभी छोटे-बड़े इत्र व्यवसायियों ने मिलकर खुशबुएं तैयार की हैं जिन्हें रामलला की सेवा में अयोध्या भेजा जाना है.
आपको पता ही होगा कि कन्नौज इत्र के लिए प्रसिद्ध है. यहां की खुशबू पूरे संसार में सूंघी जाती है
यहां मिट्टी से लेकर गुलाब-केवड़े तक का इत्र बनाया जाता है. इनकी कीमत 10 हजार से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक है.
कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक भी काफी खुश हैं वह कह रहे हैं इत्र यहां की पहचान है.
यह प्राचीन पद्धति से फूलों और जड़ी बूटियां से बनाया जाता है. लोग यहां का इत्र और गुलाब जल लेकर अयोध्या जाएंगे.