India Vs China Trade: ड्रैगन पर गुर्राया हमारा टाइगर! लगा दी एंटी डंपिंग ड्यूटी, जानें इसकी अहमियत
भारत और चीन..इन दो देशों की यारी-दुश्मनी से दुनिया वाकिफ है..इनकी फिर एक ताजा खबर आई है
खबर है कि भारत ने चीन के 3 उत्पादों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है
चीन से आयात होने वाले व्हील लोडर, जिप्सम टाइल्स और इंडस्ट्रियल लेजर मशीनरी पर एंटी डंपिंग ड्यूटी का ऐलान किया है
यह कदम डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमडीज की एडवाइज पर उठाया गया है
बता दें कि चीन और भारत के बीच हर साल 100 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार (Bilateral trade) होता है
चीन भारत से सामान खरीदता कम, लेकिन बेचता ज्यादा है
इस कारण भारत को व्यापार में घाटा होता है
व्यापार घाटे से उबरने का एक उपाय एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाना है, इसलिए भारत ने चीन की 3 चीजों पर ये शुल्क लगाया है