क्या PM Modi मोदी के कार्यकाल में होगा 'एक देश-एक चुनाव'? मिले 5000 सुझाव

क्या आपने भी 'एक देश-एक चुनाव' के बारे में सुना है? आज यहां इसके बारे में जानिए

एक देश-एक चुनाव क्या है? 'एक देश एक चुनाव' लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव एक साथ करवाने एक वैचारिक उपक्रम है

यह देश के लिये कितना सही होगा और कितना गलत, इस पर कभी खत्म न होने वाली बहस की जा सकती है

हालांकि, इस विचार को धरातल पर लाने के लिये इसकी विशेषताओं की जानकारी होना जरूरी है

पता चला है कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति को 5 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं

पिछले साल सितंबर में उक्त समिति का गठन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हुआ था

यह समिति अब 15 जनवरी तक 'एक देश एक चुनाव' पर भेजे गए लोगों के सुझावों पर विचार करेगी

राजनीति के जानकार मानते हैं कि भारत में 'एक देश एक चुनाव' पीएम मोदी के रहते संभव हैं

इससे चुनावों की लागत काफी कम हो जाएगी