एक हफ्ते में एक लाख रुपये बने 1.4 लाख, इन 10 स्टॉक पर पैसों की बारिश
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखी तेजी की मदद से शेयर बाजार हफ्ते के शुरुआती दबाव से उबरकर साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुआ है.
इस तेजी की मदद से 10 से ज्यादा स्टॉक ऐसे रहे हैं जहां सिर्फ 5 सत्रों में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
इस हफ्ते आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं. जो कि अनुमानों से कुछ बेहतर रहे हैं जिससे बाजार के सेंटीमेंट्स सुधरे और बाजार मे खरीद देखने को मिली.
हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.75 फीसदी यानि 542 अंक की बढ़त के साथ 72568 के स्तर पर बंद हुआ है.
वहीं निफ्टी 50 में इस दौरान 183.7 अंक यानि 0.84 फीसदी की बढ़त रही है और इंडेक्स 21894 के स्तर पर बंद हुआ है.
हफ्ते के दौरान 12 स्टॉक ऐसे रहे हैं जहां निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है. 5 स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं.
वहीं 80 से ज्यादा स्टॉक का हफ्ते का रिटर्न डबल डिजिट में रहा है. सबसे ज्यादा बढ़त वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी में देखने को मिली.
स्टॉक एक हफ्ते में 39 फीसदी बढ़ गया. यानि सिर्फ एक हफ्ते में इस स्टॉक में लगे एक लाख रुपये करीब 1.4 लाख रुपये हो गए हैं.
अन्य बढ़ने वालों में अवंति फीड्स 21 फीसदी, एमआरपीएल 19 फीसदी, कल्याणी स्टील 16 फीसदी, कर्नाटक बैंक 15 फीसदी, सुला वाइनयार्ड 14 फीसदी, अशोक बिल्डकॉन 12 फीसदी, सुजलॉन एनर्जी 11 फीसदी बढ़ा है.