Yuzvendra Chahal को क्यों नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दो मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें कई खिलाड़ी को नजर अंदाज कर दिया गया.
कई खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली है. इनमें एक नाम युजवेंद्र चहल का भी है.
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल आखिरी बार जनवरी 2023 में खेलते हुए दिखे थे.
साउथ अफ्रीका दौरे पर युजवेंद्र चहल को वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.
युजवेंद्र चहल को टी20 का बेस्ट गेंदबाज माना जाता है लेकिन उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी जगह नहीं मिली.
चहल ने साल 2016 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. वह अभी तक 72 वनडे और 80 टी20आई मैच खेल चुके हैं.
युजवेंद्र चहल के नाम वनडे में 121 विकेट और टी20आई में 96 विकेट दर्ज है.