SHARE MARKET में कड़ाके की सर्दी के बीच निवेशकों की जेब गर्म, इन शेयरों का बोलबाला

एक ओर जहां पूरे देश में सर्दी अपने कड़े तेवर दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कड़ाके की सर्दी में भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को निवेशकों की जेब गर्म कर दी है. 

मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पहली बार 73,000 के स्तर को पार कर गया.  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में भी तूफानी तेजी आई और ये भी लाइफटाइम हाई लेवल को छूते हुए 22,000 के ऊपर निकल गया. 

शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के समय लगभग 2160 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं 437 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जिसमें 116 शेयर ऐसे थे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ. 

Nifty पर विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एलटीआईमाइंडट्री (L&T) और इंफोसिस (Infosys) प्रमुख लाभ में रहे.

जबकि एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), आयशर मोटर्स (Aicher Motors), एचयूएल (HUL), हिंडाल्को (Hindalco) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे. 

बीएसई पर Wipro Share में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी और ये 8.78 फीसदी की उछाल के साथ 506.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. 

इसके अलावा  Tech Mahindra (4.92%), HCL Tech (3.66%), Infosys (2.51%), TCS (1.51%), HDFC Bank (1.45%), SBI (1.14%) की जोरदार उछाल देखने को मिला.