इस एयरपोर्ट के रनवे पर बनी हैं दो लोगों की कब्र, वजह जान उड़ जाएंगे होश
'सवाना हिल्टन हेड हवाई अड्डा' जो अमेरिका में स्थित है, एक बेहद खास वजह के लिए जाना जाता है. दरअसल, इस एयरपोर्ट पर रनवे के बीचों-बीच दो लोगों की कब्र बनी हुई है
एयरपोर्ट के रनवे पर दो आकृतियां नजर आती है, जिसके बारे में लोगों को नहीं पता? वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें इन आकृतियों के बारे में पता है कि आखिर वो आकृतियां किस लिए बनाई गई हैं
लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आकृतियां असल में दो लोगों की कब्रें हैं, जो 10 और 28 नंबर रनवे पर बनी हुई हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार इन लोगों का जन्म 1779 में हुआ था। साल 1877 म कैथरीन और उसके 7 साल बाद रिचर्ड की मौत से पहले अपनी 50 साल की के दौरान इस जोड़ें ने चेरोकी हिल्स के नाम से पहचाने वाली इस जमीन पर खेती की थी
इन दोनों के मरने के बाद उन्हें भी उसी खेत की जमीन में दफना दिया गया था। इसके बाद कई साल गुजरने के बाद जब दूसरा विश्व युद्ध होने की कगार पर था, उस समय सेना को अपने ‘फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ के लिए एक जगह की जरूरत थी और वो जगह कब्रिस्तान के ऊपर थी
इस जगह को रनवे बनाने के लिए सेना ने कब्रों को बोनावेंचर कब्रिस्तान में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन कैथरीन, रिचर्ड डॉटसन और उनके कुछ जानने वालों की कब्रों को वहीं छोड़ दिया
सेना ने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि उनके वंशज उन दोनों की कब्रों को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं थे
कैथरीन, रिचर्ड के रिश्तेदारों का मानना था कि वह दोनों उसी जमीन पर हमेशा-हमेशा रहना चाहेंगे, जिस पर उन्होंने लंबे वक्त तक मेहनत की है और खेती की है
ऐसे में उनकी कब्रों के ऊपर रनवे बनाने के अलावा सेना के पास और कोई विकल्प नहीं बचा था. इसी वहज इस एयरपोर्ट को जाना जाता है