शॉर्ट हेयर और शादी न करने को लेकर मायावती ने बताई यह खास वजह
एक स्कूल टीचर से चार बार यूपी का सीएम बनने का सफर तय करने वाली मायावती का आज जन्मदिन है.
मायावती राजनीति में आने से पहले एक स्कूल में शिक्षक थीं. उनका सपना IAS बनने का था लेकिन उन्होंने 1984 में टीचर की नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गईं.
मायावती 3 जून 1995 में देश की पहली दलित मुख्यमंत्री बनीं. मायावती अविवाहित हैं.
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, तो उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह बताई थी. इतना ही नहीं बसपा चीफ ने ये भी बताया था कि वे शॉर्ट हेयर क्यों रखती हैं?
इस पर मायावती ने जवाब दिया था, ''जब मैंने डॉक्टर आंबेडकर और दूसरे बहुजन नायकों के जीवन के बारे में अध्ययन किया, तो मुझे लगा कि ये लोग अब नहीं रहे.
उन्होंने आगे कहा की ऐसे में मुझे सपनों को पूरा करना होगा, लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है, इसके लिए 24 घंटे का समर्पण चाहिए.
मायावती 1995 में यूपी की सीएम बनीं, वे देश में पहली महिला दलित सीएम थीं. हालांकि, कुछ ही महीने तक वे सीएम रह सकीं.
1977 में मायावती काशीराम के संपर्क में आईं और वे बहुजन मूवमेंट से जुड़ गईं.
मायावती हमेशा 'शॉर्ट हेयर' में रहती हैं, इसे लेकर जब उनसे एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था, तो उन्होंने बताया था कि बड़े बाल होने पर उनको पीछे करके बांधना पड़ता था.
अगर वे किसी दिन 6-7 जगह जाती हैं, तो बार बार कंघी करके बाल ठीक करना होता है, इससे समय बहुत खराब होता है.