सचिन तेंदुलकर हुए डीपफेक का शिकार, सोशल मीडिया पर...

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार हुए हैं. सचिन का एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में उन्हें गेमिंग से जुड़े एक एप्लिकेशन (ऐप) का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का लालच देता है.

वीडियो के जरिए यह झूठा दावा भी किया गया है कि सचिन की बेटी सारा भी इस गेम को खेलकर पैसे कमा रही हैं.

सचिन तेंदुलकर ने X पर लिखा, 'ये वीडियो फर्जी हैं. टेक्नोलॉजी का इस तरह से दुरुपयोग परेशान करने वाला है. सभी से अनुरोध है कि वे इस तरह के वीडियो और ऐप की रिपोर्ट करें.

वीडियो में उपयोग की गई आवाज सचिन से मिलती-जुलती है. तेंदुलकर ने आगे लिखा,'सोशल मीडिया मंचों को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की जरूरत है.

गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए उनकी तरफ से त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है.

सचिन से पहले सारा तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं. सारा का एक फर्जी फोटो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के गले में हाथ डाले नजर आ रही थीं.

हालांकि इसकी सच्चाई ये थी कि सारा के साथ फोटो में शुभमन नहीं बल्कि उनके छोटे भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं. सारा ने अर्जुन के 24वें बर्थडे पर खुद ये फोटो शेयर की थी.

किसी ने अर्जुन के चेहरे को शुभमन से रिप्लेस कर फेक फोटो बनाकर वायरल कर दिया था.