यूरोपीय देश फ्रांस में मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है..इस बीच वहां की सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है

फ्रांस में अब विदेशी इमामों की एंट्री बैन कर दी गई है और पहले से मौजूद मुल्ले-मौलवियों को भी वापस उनके मुल्क भेजा जाएगा

फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार ने एक नया कानून लागू किया है

नए कानून के मुताबिक, फ्रांस में अब दूसरे देशों के इमाम काम नहीं कर सकेंगे

‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक- जो विदेशी इमाम पहले से मौजूद हैं, उन्हें भी वापस भेजा जाएगा 

मैक्रों की सरकार का कहना है कि उनका नया कानून कट्टरता के खिलाफ एक सख्त कदम है

फ्रांस सरकार ने ‘फोरम ऑफ इस्लाम इन फ्रांस’ नाम की एक संस्था बनाई है, जिसमें सभी मजहबों के लीडर्स रहेंगे

‘फोरम ऑफ इस्लाम इन फ्रांस’ संस्था की जिम्मेदारी मुस्लिमों को सही राह दिखाना और उन्हें कट्टरपंथ से दूर रखना होगी

गौरतलब हो कि फ्रांस में 60 लाख से ज्यादा मुस्लिम हैं..उपद्रवियों ने कई दफा हिंसक प्रदर्शन किए हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है

ऐसे में फ्रांसिसी सरकार नहीं चाहती कि उनके यहां की शांति को कोई भंग कर पाए या कहीं आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे