इजरायल हमास युद्द के बीच अमेरिकी पोत पर हुआ हमला, बौखलाया अमेरिका
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में एक अमेरिकी मालवाहक पोत पर हमला हुआ है
यमन से दागी गई मिसाइल के जरिये सोमवार को अदन की खाड़ी में अमेरिकी स्वामित्व वाले एक पोत पर हमला किया गया है
पोत की पहचान मालवाहक पोत ‘ईगल जिब्राल्टर’ के रूप में हुई है
पोत का स्वामित्व कनेक्टिकट स्थित फर्म ‘ईगल बल्क’ के पास है, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करती है
हूती एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल ने सोमवार को अमेरिका के स्वामित्व वाले और संचालित मालवाहक जहाज पर हमला किया
अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर हूती हमले जारी रखेंगे तो उसपर और हमले हो सकते हैं
अमेरिकी पोत पर हमले के बाद इजरायल हमास युद्ध के क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने का खतरा बढ़ गया है
हूती विद्रोहियों ने एशिया व पश्चिम एशिया के तेल व मालवाहक जहाजों को स्वेज नहर से यूरोप तक जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारे को निशाना बनाया है
ऐसे में यह किसी बड़े युद्ध को निमंत्रण भी दे सकता है