मोसाद के मुख्यालय पर Iran ने किया मिसाइल से हमला, अब क्या करेगा Israel

ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है.

ईरान ने इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय समेत कुछ ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.

राजधानी एरबिल के पास हुए धमाके के बाद वहां चार लोगों की जान चली गई और छह लोग घायल हुए.

ऐसा बताया गया कि ब्लास्ट की आवाज लगभग 40 किलोमीटर दूर तक गई. हमले के बारे में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जानकारी दी.

एरबिल से लगभग 40 किमी उत्तर-पूर्व में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अलावा नागरिक आवासों के इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

अमेरिकी अधिकारियों ने इस बाबत समाचार एजेंसी रॉयटर्स को जानकारी दी कि मिसाइल हमलों से कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मोसाद का नाम लेते हुए बताया कि ईरान विरोधी आतंकी समूहों और इजरायल के जासूसी ठिकानों पर हमले के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ था.

अटैक के बाद बताया कि उन्होंने ईरान में आतंकवादी अभियानों में मिले हुए लोगों के खिलाफ हमले शुरू किए हैं.

कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने इस हमले को अपराध बताया है, जबकि इराकी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि मृतकों में करोड़पति कुर्द व्यवसायी पेशराव डिज़ायी और उनके परिवार के कई सदस्य थे.