Jyoti CNC ने मार्केट में किया धमाका, IPO की हुई इतने पर लिस्टिंग
सीएनसी मशीन बनाने वाली ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई है.
इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 40 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था.
आज BSE पर इसकी 372 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानि कि आईपीओ निवेशकों को 12.38 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला.
लिस्टिंग के बाद भी उछलकर यह 376 रुपये पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक 13.60 फीसदी मुनाफे में हैं.
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का 1 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-11 जनवरी के बीच खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था.
ओवरऑल यह आईपीओ 40.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 46.37 गुना और एंप्लॉयीज का 13.14 गुना भरा था.
जून 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इसकी उत्पादन क्षमता भारत में सालाना 4400 मशीन और फ्रांस में 121 मशीन बनाने की है.
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 70.03 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में घटकर 48.30 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे पर आ गया.
इस वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-सितंबर 2023 में इसे 3.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है.