ईरान के हमले से पाकिस्तान का चढ़ा पारा, जवाबी हमले में किया यह काम
मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान में तेहरान के विरोधी एक आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था
हमले में पाकिस्तान में जैश अल-अदल (न्याय की सेना) के दो “महत्वपूर्ण मुख्यालय” “नष्ट” कर दिए गए
बलूचिस्तान के पहाड़ों में जैश अल-अदल संगठन के घरों को निशाना बनाया. इस एयरस्ट्राइक में मिसाइलों और ड्रोन की मदद ली गई.
ईरान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ईरान से बदले की फिराक में था
पाकिस्तान ने इस बात का दावा किया है कि उसने ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है
. ईरान द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ईरानी ठिकाने हाई अलर्ट पर रखे गए हैं
पाकिस्तान की वायुसेना ने पूर्वी ईरान के सरवन शहर में बलूच आतंकी समूह पर एयरस्ट्राइक किया है
पाकिस्तान की सेना की माने तो उसकी वायुसेना ने बुधवार रात पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास बलूच आतंकवादी ग्रुपों पर कई हवाई हमले किए हैं
पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस भी बुला लिया था