डोनाल्ड ट्रंप से क्यो डर रही हैं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस?

अमेरिका में इसी साल आम चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर सियासत काफी गर्म हैं. जल्द ही अमेरिका की जनता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने वाली है. 

चुनावों को लेकर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बयान दिया है जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है.

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कहना है कि वह इस बात से बेहद डरी हुई हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी हो सकती है.

कमला हैरिस ने डेमोक्रेट पार्टी के समर्थकों से अपील की कि सभी को एकजुट होने की जरूरत है.

कमला हैरिस का यह बयान आयोवा कॉकस के नतीजे घोषित होने के बाद आया है, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. 

अपने बयान में उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर बेड पर लेटकर आराम नहीं करते उसी तरह यह डर भी कायम रहना चाहिए की आने वाले भविष्य में देश का क्या होगा.

मैं इस बात से बेहद डरी हुईं हूं कि डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी न हो जाए. यह अमेरिकन डिमोक्रेसी के लिए सही नहीं होगा.

हम सभी को डरना चाहिए, इस वजह से मैं देशभर में घूम-घूमकर पार्टी के लिए प्रचार कर रही हूं.

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इकलौती नहीं हैं जिन्होंने यह बात कही है. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका राष्ट्रपति चुने जाने की संभावनाओं को डरावना बताया था.