इस देश में झालमुड़ी की तरह लड़कियां घूम-घूमकर बेचती हैं कीड़े-मकोड़े, VIDEO VIRAL

भारत में कई तरह के फूड चलन में हैं, जिसमें समोसे, गोलगप्पे और चाट-पकौड़े आदि शामिल हैं. 

पर क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां झालमुड़ी की तरह कॉकरोच यानी तिलचट्टे बेचे जाते हैं?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की घूम-घूमकर कीड़े-मकोड़े बेचती नजर आ रही है.

बताया जा रहा है कि यह नजारा कंबोडिया का है और लड़की को सबसे खूबसूरत स्ट्रीट फूड वेंडर करार दिया गया है 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की छोटी सी टोकरी में कुछ सामान लेकर एक पार्क में बैठी है. 

जब शख्स अपना कैमरा लेकर उसके पास पहुंचता है और कैमरे को टोकरी पर फोकस करता है तो पता चलता है कि यह लड़की वहां कॉकरोच बेच रही है.

इतना ही नहीं लड़की एक कॉकरोच उठाती है और देखते ही देखते उसे खा जाती है. 

लड़की को इस तरह कॉकरोच खाते देखकर लगता है जैसे इसे मूंगफली और कॉकरोच में फर्क ही नहीं पता है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में 'खूबसूरत बहुत है तूल लेकिन दिल लगाने के काबिल नहीं है' गाना बज रहा है.