अदन की खाड़ी में फिर गरजा INS विशाखपट्टनम, दुश्मनों से ऐसे लिया लोहा
अरब सागर में अदन की खाड़ी में अमेरिका के मर्चेंट शिप पर हमले के मामले के बाद फिर एक वैसा ही मामला सामने आया है
इसी कड़ी में एक बार फिर एक जहाज पर ड्रोन अटैक किया गया, जिसके चलते जहाज में आग लग गई. जहाज पर मार्शन आईलैंड का फ्लैग लगा हुआ था.
भारतीय नौसेना से बताया कि हमला रात को करीब 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ था.
जहाज पर कूल 22 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिसमें 9 भारतीय भी थे. हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
बीते कुछ महीनों से ईरान समर्थित हूती समुदाय के लड़ाके लगातार मर्चेंट शिप को निशाना बना रहे हैं.
जिसके चलते अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई देशों ने मिलकर यमन में हूती के ठिकानों एयर स्ट्राइक किया. वहीं भारत ने इन दोनों जगहों पर अपने युद्धपोत तैनात कर दिए हैं.
बीते 4 जनवरी को सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने अरब सागर में लाइबेरिया के फ्लैग वाले लीला नोफोर्क जहाज को हाईजैक कर लिया था
जहाज ने ब्रिटेन के मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स पोर्टल पर एक मैसेज भेजा था. इसमें कहा गया था कि 4 जनवरी की शाम को 5-6 समुद्री लुटेरे हथियारों के साथ जहाज पर उतरे थे
इस बात की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना ने हाईजैक किए गए जहाज को छुड़ाने के लिए वॉरशिप INS चेन्नई और मैरीटाइम पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट P81 को रवाना किया गया
इसके बाद इसमें सवार सभी 15 भारतीयों सहित कुल 21 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचाया गया