Ram Mandir: ठाकुर समुदाय के लोगों ने 500 साल बाद पहनी पगड़ी, बोले- हम सूर्यवंशी 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से अच्छी खबरें आती जा रही हैं..आज फिर पढ़िए एक कहानी—

अयोध्या के सरायरासी गांव में एक समुदाय के लोगों ने 500 साल बाद पगड़ी पहनी है

ये लोग 'सूर्यवंशी ठाकुर' समाज से हैं

बुजुर्गों का कहना है कि मुगल शासकों के जमाने में हमारे पुरखों ने एक शपथ ली थी

इनके पुरखों ने शपथ ली थी कि जब तक रामजन्मभूमि पर मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं होगा, वे पगड़ी नहीं पहनेंगे

अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है..तो ये लोग बेहद खुश हैं

1528 ईस्वी. में बाबर के सिपहसालार ने अयोध्या में राम मंदिर को तोड़कर वहां मस्जिद बनवा दी थी

1992 में उस ​मस्जिद को हिंदूवादियों ने ध्वस्त कर डाला..उसके बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर मंदिर बनना शुरू हुआ