अरणी मंथन क्या है जिससे राम मंदिर में प्रकट की गई अग्नि
प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों शोरो से चल रही हैं
वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बीती 16 जनवरी से अनुष्ठानों की शुरुआत हो गई है
ऐसे में आज 4 दिन के अनुष्ठान में प्रातः 9 बजे अरणीमन्थन से अग्नि प्रकट की गई
अरणी मंथन के पहले गणपति आदि देवताओं का पूजन, शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार किया गया
अरणी मंथन में अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए अग्नि को प्रकट किया जाता है और कल्याण के लिए उसी अग्नि में हवन किया जाता है
इसी क्रम में में प्रतिमा के जलाधिवास तक के कार्य पूरे हुए और इसके बाद श्री राम की प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया गया
आपको बता ने कि आने वाली 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी
22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरु होगी
इसके बाद लोग भवन राम के दर्शन कर सकेंगे और उनके पूजन की प्रक्रिया पूरी होगी