108 फीट लंबी अगरबत्ती तो 10 फीट का ताला, अयोध्या पहुंच रहे ये अनोखे उपहार
22 जनवरी को यहां श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव है और उसके बाद प्रभु श्रीरामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे.
ऐसे में भगवान राम के मंदिर के लिए देश ही नहीं विदेश से भी उपहार आ रहे हैं. तो चलिए डालते हैं एक नजर.
राम मंदिर के लिए कृष्ण भगवान की जन्मभूमि मथुरा से 200 किलो लड्डू का नजराना अयोध्या पहुंच रहा है.
राम मंदिर के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती भगवान राम के मंदिर में जलाने के लिए गुजरात के बड़ोदरा से आई है.
राम मंदिर के शिखर पर लगाने के लिए गुजरात में बना अनोखा ध्वज दंड आया है. इसकी लंबाई 44 फीट है.
बड़ोदरा के किसान अरविंद भाई पटेल ने 1100 किलो का यह विशालकाय दीपक अयोध्या के लिए भेजा है.
राम मंदिर में 2100 किलो का घंटा लगाया जाएगा, जो मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा देगा.
भगवान राम के मंदिर की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ से 10 फीट ऊंचा ताला आ रहा है.
गुजरात के दरियापुर से सोने की परत चढ़ा 56 इंच चौड़ा नगाड़ा मंदिर में नगाड़ा मंदिर में स्थापित किया जाएगा.