रामलला की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 22 जनवरी 2024, पौष माह के द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को चुना गया है.
यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा. इसी समय में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी.
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मूहुर्त वाराणसी के श्री वल्लभराम शालिग्राम साङ्गवेद विद्यालय की तरफ से दिया गया है.
अयोध्या में बने नए मंदिर में 22 जनवरी के दिन करीब 12.30 बजे श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. इस शुभ मूहुर्त के समय में राजयोग बन रहा है.
भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण परंपरागत तरीके से किया जा रहा है. मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम की ओर 380 फीट की होगी और चौड़ाई 250 फीट की है.
मंदिर ऊंचाई में 161 फीट का होगा. भगवान राम के भव्य मंदिर को 3 तल का बनाया गया है और हर तल की ऊंचाई 20 फीट की होगी.