बिना इस नमक के हम त्योहार, पूजा-पाठ के दौरान अपना व्रत का खाना ही तैयार नहीं कर सकते हैं। सेंधा नमक को रॉक साल्ट, हिमालयन पिंक साल्ट या लाहौरी नमक भी कहा जाता है.
रामलला के भोग में इस्तेमाल होने के लिए जिस सेंधा नमक को भारत लाया गया है, वह भारत में पहले से बिक्री के लिए मौजूद है.
पाकिस्तान से इंडिया यह नमक दो रुपये प्रति किलो की रेट पर आता है. इस सेंधा नमक पर 200 फीसदी की ड्यूटी लगती है. उसके बाद यह 6 रुपये प्रति किलो की रेट पर भारतीय व्यापारियों को मिलता है.
6 रुपए की दर से खरीदने के बाद भारत में सेंधा नमक की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम किया जाता है.सेंधा नमक बिना रिफ़ाइंड किया हुआ होता है.