अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोने-चांदी के राम मंदिर और इनकी बढ़ी मांग
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की बालरूपी प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी करीब आ रही है. भव्य राम मंदिर का गर्भगृह तैयार हो रहा है.
बाजार में सुंदर और विशाल राम मंदिर की प्रतिकृति पर आधारित कई वस्तुएं आ गई हैं.
लकड़ी, स्टोन और मैटल के बाद अब सोने-चांदी में राम मंदिर मॉडल आ गए हैं.
मार्केट में चांदी के सिक्कों से लेकर अंगूठी में भी राम मंदिर का मॉडल आ गया है. ये देखने में काफी आकर्षक लग रहा है.
अपने मित्रों, सगे-संबंधियों और क्लाइंट्स को महंगे गिफ्ट के तौर पर राम मंदिर के सोने-चांदी के मॉडल भेंट किए जा रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ 22 जनवरी तक राम मंदिर मॉडल की मांग रहेगी. अब तो लंबे समय तक राम मंदिर पर आधारित वस्तुएं बिकेंगी. इससे जूलर्स भी खासे उत्साहित हैं.
मार्केट में 10 ग्राम से 50 ग्राम वजन के चांदी के सिक्के हैं, जिसके एक ओर श्रीराम का चित्रण, नींव 5 अगस्त 2020 और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 अंकित है.
बाजार में राम मंदिर बनी सोने की अंगूठी सभी का ध्यान खींच रही है.
अंकित गुप्पा ने बताया कि हमने सोने और चांदी के पानी चढ़े राम मंदिर मॉडल तैयार किए हैं. ये 3D मॉडल देखने में बेहद खूबसूरत हैं, जिसका अपना क्रेज है.