टूथपिक की मदद से मिनटों में बन जाएंगे राम-सीता वाली रंगोली, यहां देखें डिजाइंस

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश भर में सबके घर आंगन रामलला के स्वागत में सज रहे होंगे. 

इस खास मौके पर टूथपिक की मदद से भगवान श्री राम और माता सीता पर आधारित रंगोली डिजाइंस जिन्हें घर की दहलीज पर बना सकती हैं. 

इस तरह के डिजाइन के साथ आप बॉर्डर के लिए फूल-पत्ती बना सकती हैं. इसके लिए आप कोशिश करें कि टूथपिक की मदद से फूलों की कलियों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं.

रंगों के साथ आप संध्या के समय घर में उजाला करना चाहती हैं तो इस तरीके से राम-सीता के रंगोली डिजाइन को मंदिर के पास बना सकती हैं. 

सूर्य को कलरफुल बनाने के लिए आप थोड़ा ध्यान से भगवा और पीले रंग का इस्तेमाल करें. भगवान श्री राम और माता सीता की एक तरफ की झलक आप बना सकती हैं. 

इस तरह की डिजाइन को बारीकी से बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद से बॉर्डर पर डॉट-डॉट बनाकर डिजाइन को पूरा कर सकती हैं.

फोटो में दिखने वाला यह रंगोली डिजाइन को भी आप कॉपी कर सकते हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान है क्योंकि इसमें सिर्फ तीनों का शेडो दिखाया गया है. 

राम के नाम के आलावा आप अयोध्या में स्थित राम मंदिर की इमारत को माचिस की तिल्ली की मदद से घर के आंगन में बना सकती हैं.